
कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने कश्मीर की वादियों में दिए पोज
Babli Rautela
2025/04/19 08:58:07 IST

कश्मीर में सुकून की तलाश
कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने अपनी मातृभूमि कश्मीर में कुछ पल शांति और सुकून के लिए बिताए, जहां उन्होंने प्रकृति के करीब समय गुजारा.
Credit: Instagram
डल झील का जादू
हिना ने डल झील में मछली पकड़ने का आनंद लिया और झील के बीच प्राणायाम कर अपने मन को शांत किया.
Credit: Instagram
रंगीन बाजारों की सैर
कश्मीर के जीवंत और पारंपरिक बाजारों की सैर ने हिना की यात्रा में रंग भरे, जहां उन्होंने स्थानीय संस्कृति को करीब से देखा.
Credit: Instagram
झेलम के किनारे कॉफी
झेलम नदी के किनारे सैर करते हुए कॉफी का लुत्फ़ उठाना हिना के लिए एक सुखद और यादगार अनुभव बन गया.
Credit: Instagram
कश्मीर में सूर्यास्त
कश्मीर की वादियों में लुभावने सूर्यास्त और मस्जिद की अजान ने हिना के दिल को छू लिया, जिसे उन्होंने बेहद खास बताया.
Credit: Instagram
डल झील का जादू
झेलम नदी के किनारे सैर करते हुए कॉफी का लुत्फ उठाना हिना के लिए एक सुखद और यादगार अनुभव बन गया.
Credit: Instagram
कश्मीरी स्वाद का जादू
पारंपरिक समोवर चाय और कश्मीरी थानी जैसे नाश्ते ने हिना का स्वाद जीत लिया, जो उन्होंने अपनी यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा माना.
Credit: Instagram
नदरू यखनी की तलब
हिना ने स्वादिष्ट नदरू यखनी की इच्छा जताई और रणवीर बरार को उनका वादा याद दिलाते हुए कश्मीर से नदरू ले जाने का ज़िक्र किया.
Credit: Instagram
सड़क यात्राए
सड़क यात्राओं और पारिवारिक समारोहों ने हिना की कश्मीर यात्रा को और भी खास बनाया, जो उनके लिए थेरेपी की तरह रहा.
Credit: Instagram