कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने रखा पहला रोजा, फैंस ने पूछा सवाल
Babli Rautela
2025/03/03 12:58:49 IST
सहरी की तस्वीर
हिना की यह तस्वीर सहरी यनी सुबह के समय की है जब मुसलमान खाना खाते हैं.
Credit: Instagramपिस्ता रंग के सूट में हिना
साझा की गई तस्वीरों नें हिना खान पिस्ता रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Credit: Instagramहिना खान की मां
एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी मां की झलक दिखाई हैं जो किसी सोच में डूबीं हुई हैं.
Credit: Instagramइफ्तारी का सामान
तो, आइए देखें कि हिना ने इफ्तारी में क्या-क्या खाया. इसमें फलौदा, खजूर, फल और भजिया शामिल हैं.
Credit: Instagramमां के साथ की इफ्तारी
यहां हिना खान अपनी मां के साथ इफ्तारी कर रही हैं.
Credit: Instagramफूलों के साथ तस्वीर
इस तस्वीर में एक्ट्रेस हाथों में फूल लिए मुस्कुरा रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वह पूछ रही हैं कि वह कैसी लग रही है.
Credit: Instagramकैप्शन में पूछा सवाल
हिना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'रमजान मुबारक कैसी लग रही हूं.'
Credit: Instagramसहरी से इफ्तारी
उन्होंने आगे लिखा, 'पहले दिन सहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर.. अल्हम्दुलिल्लाह दुआ में याद रखूंगी.'
Credit: Instagramकैंसर से जूझ रही हिना
हिना इस समय कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन यह उन्हें रोजा रखने से नहीं रोक रहा है.
Credit: Instagramहिना का फोटोशूट
ऐसा लग रहा है कि हिना ने यह फोटोशूट सेहरी और इफ्तार के बीच के समय कराया है.
Credit: Instagram