कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने रखा पहला रोजा, फैंस ने पूछा सवाल


Babli Rautela
2025/03/03 12:58:49 IST

सहरी की तस्वीर

    हिना की यह तस्वीर सहरी यनी सुबह के समय की है जब मुसलमान खाना खाते हैं.

Credit: Instagram

पिस्ता रंग के सूट में हिना

    साझा की गई तस्वीरों नें हिना खान पिस्ता रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Credit: Instagram

हिना खान की मां

    एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी मां की झलक दिखाई हैं जो किसी सोच में डूबीं हुई हैं.

Credit: Instagram

इफ्तारी का सामान

    तो, आइए देखें कि हिना ने इफ्तारी में क्या-क्या खाया. इसमें फलौदा, खजूर, फल और भजिया शामिल हैं.

Credit: Instagram

मां के साथ की इफ्तारी

    यहां हिना खान अपनी मां के साथ इफ्तारी कर रही हैं.

Credit: Instagram

फूलों के साथ तस्वीर

    इस तस्वीर में एक्ट्रेस हाथों में फूल लिए मुस्कुरा रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वह पूछ रही हैं कि वह कैसी लग रही है.

Credit: Instagram

कैप्शन में पूछा सवाल

    हिना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'रमजान मुबारक कैसी लग रही हूं.'

Credit: Instagram

सहरी से इफ्तारी

    उन्होंने आगे लिखा, 'पहले दिन सहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर.. अल्हम्दुलिल्लाह दुआ में याद रखूंगी.'

Credit: Instagram

कैंसर से जूझ रही हिना

    हिना इस समय कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन यह उन्हें रोजा रखने से नहीं रोक रहा है.

Credit: Instagram

हिना का फोटोशूट

    ऐसा लग रहा है कि हिना ने यह फोटोशूट सेहरी और इफ्तार के बीच के समय कराया है.

Credit: Instagram
More Stories