India Daily Webstory

रैंप पर चलते हुए क्यों लड़खड़ाई थीं हिना खान? अब एक्ट्रेस ने बताई वजह


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/15 13:03:30 IST
hina_(10)

एक्ट्रेस ने किया रैंप वॉक

    हाल ही में हिना ने फैशन वीक में रैंप वॉक किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

India Daily
Credit: social media
hina_(7)

दो बार गिरने से बचीं हिना

    फैशन वीक में रैंप वॉक के दौरान हिना खान दो बार गिरने से बचीं.

India Daily
Credit: social media
hina_(6)

एक्ट्रेस ने खुद को यूं संभाला

    लेकिन हिना खान ने पूरी हिम्मत के साथ अपनी ड्रेस को संभाला और दोबारा अच्छे से वॉक किया.

Credit: social media

आउटफिट की वजह से हुई दिक्कत

    हिना खान का पैर में कपड़े अटकने की वजह से उनके फैंस भी परेशान हो गए थे.

Credit: social media

हिना ने किया रिएक्ट

    एक्ट्रेस ने अब इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

Credit: social media

असली वजह का किया खुलासा

    हिना खान ने कहा कि 'मेरा आउटफिट मेरे पैर में आने की वजह से ऐसा हुआ.'

Credit: social media

फैंस के चियर करने पर आई हिम्मत

    एक्ट्रेस आगे बोलीं- लेकिन आप सब लोग मुझे इतना चियर कर रहे थे कि मैंने वापस शुरू किया. किसको डर रहा था? मुझे डर नहीं लग रहा था.'

Credit: Social Media

मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं हिना

    हिना खान टीवी की दुनिया की काफी मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

Credit: social media

ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल रही हैं एक्ट्रेस

    बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है.

Credit: social media
More Stories