हार्दिक पांड्या के प्यार में हैं ब्रिटिश एक्ट्रेस? जानें कौन हैं जैस्मीन वालिया
Antima Pal
2025/02/24 23:37:32 IST
ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं जैस्मीन वालिया
ये और कोई नहीं बल्कि ब्रिटिश एक्ट्रेस जैस्मीन वालिया हैं.
Credit: social mediaटीवी पर्सनालिटी हैं एक्ट्रेस
बता दें कि जैस्मीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर, एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी हैं.
Credit: social mediaइंस्टा पर हैं इतने फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम परजैस्मीन वालिया के 714K फॉलोअर्स हैं.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर हैं ग्लैमरस तसवीरें मौजूद
इंस्टा पर जैस्मीन वालिया की बेहद ग्लैमरस तसवीरें मौजूद है.
Credit: social mediaफैंस हर तस्वीर पर लुटाते हैं प्यार
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
Credit: social mediaकई गानों में दे चुकीं अपनी आवाज
जैस्मीन ने कई पंजाबी और इंग्लिश गानों को अपनी आवाज दी है.
Credit: social mediaहार्दिक संग रिलेशन पर नहीं किया कोई रिएक्ट
हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ कहा नहीं है.
Credit: social mediaडेटिंग को लेकर लगाए जा रहे कयास
हालांकि मैच में जैस्मीन को देखने के बाद फैंस दोनों के डेटिंग को लेकर कयास लगाने लगे.
Credit: social mediaइंडियन टीम को चीयर करती हुई आईं नजर
मैच के दौरान जैस्मीन वालिया इंडियन टीम को चीयर करते हुए नजर आईं.
Credit: social media