मुंबई में 3 घरों के मालिक हैं गोविंदा, जानें कितनी हैं 'राजा बाबू' की नेटवर्थ?
Antima Pal
2025/02/25 21:04:36 IST
तलाक लेने की अफवाह तेज
कहा जा रहा है कि गोविंदा और सुनीता जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.
Credit: social mediaगोविंदा-सुनीता ने नहीं किया कोई रिएक्ट
हालांकि कपल की तरफ से अभी तक कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है.
Credit: social mediaइतने करोड़ के मालिक हैं एक्टर
चलिए ऐसे में जानते हैं कि गोविंदा कितने करोड़ के मालिक हैं.
Credit: social mediaकरोड़ों में हैं नेटवर्थ
बता दें कि गोविंदा की करोड़ों में नेटवर्थ हैं.
Credit: social media150 से 170 करोड़ के मालिक हैं गोविंदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 150 से 170 करोड़ के आसपास है.
Credit: social media मुंबई में तीन आलीशान घर के मालिक हैं एक्टर
इसके अलावा गोविंदा के मुंबई में तीन घर हैं.
Credit: social mediaकरोड़ों में है प्रॉपर्टी की कीमत
एक्टर की इन प्रॉपर्टी की कीमत कम से कम 16 करोड़ के करीब है.
Credit: social mediaबिजनेस से भी करते हैं मोटी कमाई
इसके अलावा गोविंदा अपने बिजनेस से भी मोटी कमाई करते हैं.
Credit: social mediaएक फिल्म का करते हैं इतना चार्ज
वहीं गोविंदा एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 5 से 6 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.
Credit: social mediaकॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं 'राजा बाबू'
बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं.
Credit: social media