गौरी ने शाहरुख के धर्म का किया सम्मान, लेकिन बनी रहीं हिंदू
Babli Rautela
2024/10/08 13:02:29 IST
बदला नाम
शादी के लिए किंग खान का नाम बदल कर रखा अभिनव
Credit: Pinterestगौरी को लेकर परेशान परिवार
पुराने दिनों को याद करते हुए शाहरुख ने बताया की हर कोई जानना चाहता था की क्या गौरी मुस्लिम बनेगी.
Credit: Pinterestशाहरुख ने किया मजाक
परिवार के साथ मजाक करते हुए किंग खान ने कहा, 'ठीक है गौरी, अपना बुर्का पहनो, और चलो नमाज़ पढ़ते हैं.' मैंने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'अब से, वह हर समय बुर्का पहनेगी और उसका नाम आयशा होगा.'
Credit: Pinterestपति के धर्म का सम्मान करती हैं गौरी
गौरी ने कहा की वह शाहरुख के घर्म का सम्मान करती है, लेकिन वह अपना धर्म नहीं बदलेंगी.
Credit: Pinterestबच्चे पुछते हैं धर्म
शाहरुख ने बताया की बच्चे अक्सर पूछते हैं कि वे किस धर्म से हैं?
Credit: Pinterest'आप पहले भारतीय है'
जिसके जवाब में किंग खान कहते हैं 'आप पहले भारतीय हैं, और आपका धर्म मानवता है, उन्होंने कहा, मैं गाना गाते हुए कहता हुं की, 'तू न हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा-इंसान की औलाद है इंसान बनेगा.'
Credit: Pinterest