इस वीकेंड एंटरटेनमेंट का होगा धमाका, ये 7 मूवी और सीरीज होंगी रिलीज
Princy Sharma
2025/02/21 09:26:24 IST
फिल्में और सीरीज
अगर आप बोर हो रहें हैं और शुक्रवार की रात कोई प्लान नहीं है तो बता दें इस वीकेंड पर कई मजेदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. चलिए जानते हैं इन शोज के बारे में.
Credit: Pinterest कुछ सपने अपने
20 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म 'Kuch Sapney Apne' में सत्यविक भाटिया, अर्पित चौधरी, मोना अंबेगांवकर और शिशिर शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह एक अजीब जोड़े की कहानी है, जो कई समस्याओं के बावजूद अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करते हैं.
Credit: Pinterest डार्क नन्स
21 फरवरी को 'डार्क नन्स' फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जिसमें सॉन्ग हये क्यो और जियोन यिओ मुख्य भूमिका में हैं. यह कहानी दो शक्तिशाली ननों की है, जो एक छोटे लड़के को एक बुरी आत्मा से बचाने की कोशिश करती हैं.
Credit: Pinterest पैन्थीआन
पैन्थीआन सीजन 2 एक एनिमेटेड सीरीज है, जिसमें केटी चांग, पॉल डानो और अन्य कलाकारों की आवाज है. यह शो उन दो टीनएजर्स की कहानी है जिनका अपलोडेड इंटेलिजेंस से जुड़ा एक अतीत है.
Credit: Pinterest क्राइम बीट
जी 5 पर एक नई क्राइम थ्रिलर सीरीज रिलीज हो रही है जिसका नाम टक्राइम बीट 'क्राइम बीट' है. इस सीरीज में साकिब सलीम, सबा आजाद, राहुल भट, साई ताम्हंकर और आदिनाथ कोठारे मुख्य भूमिका में हैं.
Credit: Pinterest गेट सेट बेबी
शुक्रवार, 21 फरवरी को 'गेट सेट बेबी' थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में हैं और यह एक कॉमेडी स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें एक गायनोकोलॉजिस्ट कई दिलचस्प मामलों का सामना करता है.
Credit: Pinterest मेरे हस्बैंड की बीवी
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'Mere Husband Ki Biwi' में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह कहानी एक युवक, उसकी एक्स वाइफ और मंगेतर के बीच मजेदार उलझनों को दर्शाती है.
Credit: Pinterest