इस शुक्रवार OTT पर एंटरटेनमेंट की मिलेगी फुल डोज, रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज


Antima Pal
2025/02/20 20:49:51 IST

जी5 पर होगी रिलीज

    फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इस फ्राइडे को वेब सीरीज क्राइम बीट को रिलीज किया जाएगा.

Credit: social media

क्राइम बीट देखने का मिलेगा मौका

    इस सीरीज में एक्टर साकिब सलीम एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे.

Credit: social media

'ऑफिस' सीरीज से एंटरटेमेंट में आएगा तूफान

    'ऑफिस' एक कॉमेडी वेब सीरीज है, इस सीरीज को 21 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर देखा जाएगा.

Credit: social media

दूसरे सीजन के साथ लौटा 'पेंथियन'

    'पेंथियन' अपने बेहतरीन दूसरे सीजन के साथ लौट आया है.

Credit: social media

कन्नौज शहर की कहानी लुभाएगी

    इस फिल्म में कन्नौज शहर की कहानी देखने को मिलेगी, 21 फरवरी से यह जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Credit: social media

'जिलाबी' देख मिलेगा एंटरटेनमेंट को डोज

    'जिलाबी' 21 फरवरी, 2025 से अल्ट्रा प्ले ओटीटी और अल्ट्रा झकास ओटीटी पर हिंदी और मराठी दोनों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

Credit: social media

ओटीटी पर प्रीमियर होगी फिल्म

    'डाकू महाराज', इस शुक्रवार, 21 फरवरी, 2025 को ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

Credit: social media

दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार

    'डाकू महाराज' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और अब स्ट्रीमिंग पर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.

Credit: social media

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखेगी शानदार कहानी

    'अनक्रेडिटेड- द स्टोरी ऑफ पासिन्हो' नामक ये डॉक्यूमेंट्री इसी फ्राइडे को स्ट्रीम की जानी है.

Credit: social media
More Stories