हीरोइन बनाने का झांसा देकर किस पूर्व CM की बेटी से ठगे 4 करोड़ ?
Antima Pal
2025/02/10 17:18:21 IST
आरुषि निशंक के साथ हुई ठगी
ये कोई और नहीं बल्कि उतराखंड के पूर्व सीएम की बेटी आरुषि निशंक हैं.
Credit: social mediaएक्ट्रेस के साथ हुई 4 करोड़ की ठगी
हाल ही में आरुषि निशंक के साथ 4 करोड़ की ठगी हो गई है.
Credit: social mediaफिल्मों में काम दिलाने का दिया झांसा
फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर ठगों ने उनसे यह रकम वसूल की.
Credit: social media एफआईआर हुई दर्ज
इस मामले में मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
Credit: social mediaइन प्रोड्यूसर्स के खिलाफ दी गई तहरीर
प्रोड्यूसर मानसी वरुण और प्रमोद कुमार बागला पर यह FIR दर्ज करवाई गई है.
Credit: social mediaविक्रांत मैसी के साथ फिल्म कराने का किया था वादा
बताते चलें कि उनसे एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म में काम देने के लिए कहा गया था.
Credit: social mediaपुलिस ने की जांच शुरू
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Credit: social mediaमशहूर कत्थक डांसर हैं आरुषि
बता दें कि आरुषि निशंक एक एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और मशहूर कत्थक डांसर भी हैं.
Credit: social media'वफा न रास आई' से हुई थी मशहूर
आरुषि निशंक म्यूजिक वीडियो 'वफा न रास आई' के साथ सुर्खियों में आई थीं.
Credit: social mediaएनजीओ की सह संस्थापक भी हैं आरुषि
आरुषि स्पर्ष गंगा नाम के एनजीओ की सह संस्थापक भी हैं.
Credit: social media