जिस एक्टर को किया था रिजेक्ट, उसी को हीरामंडी में बनाया हीरो
India Daily Live
2024/04/26 13:52:11 IST
'हीरामंडी'
बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जल्द अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं.
Credit: Social Mediaफरदीन खान
इस सीरीज में भंसाली मल्टी कास्ट लेकर आ रहे हैं जिसमें फरदीन खान भी दिखाई देंगे.
Credit: Social Mediaनेटफ्लिक्स पर रिलीज
फिल्म 1 मई को भंसाली की ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Credit: Social Mediaडायरेक्टर ने किया रिजेक्ट
आप जानते हैं साल 2000 में फरदीन खान ने संजय लीला भंसाली को फिल्म के लिए अप्रोच किया था लेकिन डायरेक्टर ने मना कर दिया था.
Credit: Social Mediaपैशन के कारण मना
फरदीन खान को संजय ने कहा था कि आपके अंदर पैशन की कमी है इसलिए आपके साथ काम नहीं कर सकता.
Credit: Social Mediaफरदीन को लगा बुरा
इसके बाद फरदीन को काफी बुरा लगा था कि उन्हें डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था.
Credit: Social Mediaस्टार कास्ट
फरदीन के अलावा हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल है.
Credit: Social Mediaसीरीज को लेकर एक्साइटेड
फैंस इस सीरीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Credit: Social Media