अनीता राज की फिटनेस के सामने फीके पड़ जाएंगे Gen Z बच्चे
Priya Singh
2024/09/01 10:35:02 IST
अनीता राज
बॉलीवुड फिल्मों से फेमस हुईं अनीता राज 62 साल की हो गई हैं.
Credit: Instagramकमाल की है फिटनेस
लेकिन एक्ट्रेस की फिटनेस को देख आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.
Credit: Pinterestएक्ट्रेस ने की काफी मेहनत
हालांकि, ऐसी बॉडी के लिए अनीता राज ने काफी मेहनत की है तब जाकर उन्हें ये हासिल हुआ है.
Credit: Pinterestवीडियो किया शेयर
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा.
Credit: Pinterestफिटनेस का राज
अनीता की इन तस्वीरों को देख फैंस भी हैरान है और वो एक्ट्रेस ने उनकी फिटनेस का राज पूछ रहे हैं.
Credit: Pinterestदादी मां के रोल निभाए
अनीता राज ने वैसे तो सीरियलों में अक्सर दादी मां के रोल किए है लेकिन जिम में उनको ऐसे अवतार में देख सबने इनकी काफी तारीफ की.
Credit: Pinterestइन शोज में किया काम
अनीता ने ये रिश्ता क्या कहालाता है, छोटी सरदारनी जैसे हिट शोज में काम किया है.
Credit: Instagramकिसी पहचान की मोहताज नहीं
अनीता राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Instagram