अनीता राज की फिटनेस के सामने फीके पड़ जाएंगे Gen Z बच्चे


Priya Singh
2024/09/01 10:35:02 IST

अनीता राज

    बॉलीवुड फिल्मों से फेमस हुईं अनीता राज 62 साल की हो गई हैं.

Credit: Instagram

कमाल की है फिटनेस

    लेकिन एक्ट्रेस की फिटनेस को देख आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

एक्ट्रेस ने की काफी मेहनत

    हालांकि, ऐसी बॉडी के लिए अनीता राज ने काफी मेहनत की है तब जाकर उन्हें ये हासिल हुआ है.

Credit: Pinterest

वीडियो किया शेयर

    एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसको देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएगा.

Credit: Pinterest

फिटनेस का राज

    अनीता की इन तस्वीरों को देख फैंस भी हैरान है और वो एक्ट्रेस ने उनकी फिटनेस का राज पूछ रहे हैं.

Credit: Pinterest

दादी मां के रोल निभाए

    अनीता राज ने वैसे तो सीरियलों में अक्सर दादी मां के रोल किए है लेकिन जिम में उनको ऐसे अवतार में देख सबने इनकी काफी तारीफ की.

Credit: Pinterest

इन शोज में किया काम

    अनीता ने ये रिश्ता क्या कहालाता है, छोटी सरदारनी जैसे हिट शोज में काम किया है.

Credit: Instagram

किसी पहचान की मोहताज नहीं

    अनीता राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Credit: Instagram
More Stories