नहीं रहे भोजपुरी के मशहूर एक्टर विजय खरे, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस
Babli Rautela
2024/12/15 13:50:40 IST
200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
विजय खरे को 'गब्बर सिंह' जैसे आइकॉनिक रोल के लिए जाना जाता है और उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
Credit: Social Mediaविजय खरे की फिल्में
'रईसजादा', 'गंगा किनारे मोरा गांव', और 'हमरा से बियाह करबा' जैसी फिल्मों से विजय खरे ने बड़ी पहचान बनाई.
Credit: Social Mediaकावेरी अस्पताल में चल रहा था इलाज
किडनी की समस्या से जूझ रहे विजय खरे का इलाज बेंगलुरु के कावेरी अस्पताल में चल रहा था.
Credit: Social Mediaबेंगलुरु के अस्पताल में निधन
रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्होंने बेंगलुरु के अस्पताल में अंतिम सांस ली.
Credit: Social Mediaघर के बाहर फैंस की भारी भीड़
विजय खरे के निधन के बाद उनके मुजफ्फरपुर में उनके घर के बाहर फैंस और रिश्तेदारों की भारी भीड़ जमा है.
Credit: Social Mediaसोमवार को होगा अंतिम संस्कार
सोमवार को बेंगलुरु में दोपहर 2 बजे विजय खरे का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Credit: Social Mediaलाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
2019 में उन्हें उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
Credit: Social Mediaभोजपुरी सिनेमा के अमर नायक
विजय खरे की दमदार एक्टिंग और विलेन के किरदारों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का अमर नायक बना दिया.
Credit: Social Media