डम्बलडोर से लेकर लार्ड वॉल्डरमॉर्ट तक, AI ने हैरी पॉटर कास्ट की बनाई दिलचस्प इमेज


Garima Singh
2025/03/21 22:17:05 IST

डम्बल्डोर की शानदार इमेज

    AI ने डम्बल्डोर की शानदार बचपन की इमेज बनाई है, जिसमें उनके हाथ से रौशनी निकलती हुई दिखाई दे रही है.

Credit: instagram

लार्ड वॉल्डरमॉर्ड का भयानक रूप

    फिल्म की तरह AI इमेज में भी लार्ड वॉल्डरमॉर्ड अपने खूंखार अंदाज में नजर आ रहा है.

Credit: instagram

हरमाइनी की मासूमियत

    AI इमेज में हरमाइनी का ये बचपन का रूप बेहद क्यूट दिखाई दे रहा है.

Credit: instagram

डरपोक विजली

    हैरी पॉटर फिल्म में रॉन को दब्बू जादूगर की तरह दिखाया गया है. AI इमेज ने भी हूबहू उसे वैसा ही उतारा है.

Credit: instagram
More Stories