India Daily Webstory

इस्लाम धर्म में आब-ए-ज़मज़म का चश्मा क्यों है इतना खास?


Priya Singh
Priya Singh
2023/09/27 11:12:42 IST

20 मीटर की दूरी पर है

    यह चश्मा मक्का के मस्जिद-अल-हरम में मौजूद है जो कि काबा खाना से करीब 20 मीटर की दूरी पर है. इस्लाम धर्म में जमजम के कुएं को अल्लाह का प्यारा तोहफा माना जाता है.

India Daily

जमजम के कुआं

    हजारों साल पुराना यह जमजम के कुआं जिसका पानी आज तक नहीं सूखा है, न खराब हुआ है और नहीं कम हुआ है.

India Daily

    हज और उमराह पर जाने वाले सभी लोग इस कुएं से पानी जरूर लाते है क्योंकि कहा जाता है कि ये बहुत चमत्कारी है.

India Daily

हज़रत इब्राहिम को अल्लाह का हुक्म मिला

    ऐसा कहा जाता हैं कि बहुत साल पहले हज़रत इब्राहिम को अल्लाह ने उनकी बीवी हजरत हाजिरा और बेटे हजरत इस्माइल को मक्का की खाड़ी में छोड़ने का हुक्म दिया था.

India Daily

बीवी और बच्चे को वहां छोड़ा

    हज़रत इब्राहिम ने अल्लाह के इस हुक्म का पालन करते हुए अपनी बीवी और बच्चे को वहां कुछ खजूर और पानी के साथ छोड़ दिया.

India Daily

आबादी बसना शुरू हुई

    इस्लाम धर्म में ऐसा माना जाता हैं कि आब-ए-ज़मज़म का चश्मा बनने के बाद यहां पर आबादी बसना शुरू हुई.

India Daily

कुरान में भी जिक्र

    आपको बता दें कि इस आब-ए-ज़मज़म के चश्में के बारे में कुरान में भी जिक्र है.

India Daily

अल्लाह का तोहफा

    इस्लाम धर्म में इसको काफी महत्व दिया गया है और इसको अल्लाह के तोहफे के रूप में देखा जाता है.

India Daily
More Stories