दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, जानें कहां से करती हैं मोटी कमाई
Antima Pal
2025/02/20 21:07:03 IST
कुकिंग रिएलिटी शो को लेकर चर्चा में दीपिका
एक्ट्रे्स इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ्स’ को लेकर चर्चा में चल रही हैं.
Credit: social mediaदीपिका ने बीच में कहा ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ्स’ को अलविदा?
कहा जा रहा है कि दीपिका ने बीच में ही इस शो को अलविदा कह दिया है.
Credit: social mediaएक्ट्रेस की तरफ से नहीं आया कोई कमेंट
हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.
Credit: social mediaआखिर कितनी हैं एक्ट्रेस की नेटवर्थ?
चलिए ऐसे में जानते हैं कि दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ कितनी हैं.
Credit: social mediaकरोड़ों की मालकिन दीपिका कक्कड़
एक्ट्रेस भले ही सीरियल्स से दूर हो, लेकिन करोड़ों की मालकिन हैं.
Credit: social mediaहर महीने लाखों कमाती हैं एक्ट्रेस
दीपिका अपने यूट्यूब चैनल ‘दीपिका की दुनिया’ से हर महीने लाखों कमाती हैं.
Credit: social mediaदीपिका ने किया क्लोदिंग ब्रांड शुरू
हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद का एक क्लोदिंग ब्रांड भी शुरू किया है.
Credit: social mediaइतनी है दीपिका कक्कड़ की नेटवर्थ
रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 40-42 करोड़ है.
Credit: social mediaएक बेटे के पेरेंट्स हैं दीपिका और शोएब
बता दें कि दीपिका और शोएब एक बेटे के पेरेंट्स हैं.
Credit: social media