चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले CM भगवंत मान से मिलने पहुंचे दिलजीत दोसांझ, Photos
Babli Rautela
2024/12/14 07:12:12 IST
मुख्यमंत्री मान के परिवार से की मुलाकात
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके घरवालों से मुलाकात की.
Credit: Xमुस्कुराते हुए दिए पोज
मुलाकात की तस्वीरें सिंगर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वह CM मान, उनकी पत्नी और मां के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं.
Credit: Xकैप्शन में जाहिर की खुशी
सिंगर ने कैप्शन में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाउट प्यार मिलिया अज निक्की ब्रदर वांगू ट्रीट किता वड्डे भाजी ने, बेबे दे हाथां दा साग ते माकी दी रोटी, एस टन वाध की हो सकदा
Credit: Xस्वर्ण मंदिर
CM मान ने दिलीजीत को स्वर्ण मंदिर का एक खूबसूरत मॉडल तोहफे में दिया जो बेहद शानदार दिखाई दे रहा है.
Credit: XCM मान की मां को लगाया गले
तस्वीरों में दिलीजीत CM मान की मां को गले लगते भी दिखाई दे रहे है, जो एक मां और बेटे का प्यार दिखाता है
Credit: Xमां के छुए पैर
दिलजीत ने पहुंचते ही भगवंत मान की मां के पैर छुए और गले से लगा लिया, जिसे देख उनके फैंस उनसे बेहद खुश हैं.
Credit: Xभगवंत मान ने भी दिखाई तस्वीरें
तस्वीरों के भगवंत मान ने भी शेयर किया और लिखा, 'पंजाबी भाषा और गायकी को सीमाओं से ऊपर उठाने वाले छोटे भाई दिलजीत दोसांझ को मिलकर आज बहुत खुश और राहत महसूस हुई'
Credit: Xदिलजीत दोसांझ
इसी एलबम में एक और तस्वीर है जो उन्होंने शेयर की है उसमें सिंगर आगे शान से चलते देखे जा सकते हैं.
Credit: X