
मुगल-ए-आजम के सेट पर इस एक्टर ने मधुबाला को सरेआम जड़ा था थप्पड़
Antima Pal
2025/03/28 17:59:32 IST

दिलीप और मधुबाला की लव स्टोरी के आज भी चर्चे
दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी की आज भी चर्चा होती है.
Credit: social media
'तराना' के सेट पर हुई थी मुलाकात
दिलीप और मधुबाला फिल्म 'तराना' के सेट पर मिले थे.
Credit: social media
दोस्ती फिर हुआ प्यार
फिल्म के सेट पर ही दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया.
Credit: social media
कई फिल्मों में किया साथ काम
दिलीप और मधुबाला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.
Credit: social media
'मुगल-ए-आजम' थी सबसे पॉपुलर फिल्म
लेकिन दिलीप और मधुबाला की सबसे मशहूर 'मुगल-ए-आजम' हुई थी.
Credit: social media
इस फिल्म की शूटिंग तक हो गया था ब्रेकअप
इस बात का कम लोगों को ही पता है कि इस फिल्म तक दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था.
Credit: social media
जब गुस्से में दिलीप ने जड़ा था थप्पड़
इस फिल्म में एक सीन के दौरान दिलीप ने मधुबाला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
Credit: social media
सेट पर मार दिया था असलियत में थप्पड़
दरअसल फिल्म में एक सीन थप्पड़ मारने का था, लेकिन दिलीप ने एक्ट्रेस को सच में ही थप्पड़ मार दिया था.
Credit: social media
सेट पर छा गई थी खामोशी
दिलीप ने पूरे तेज से मधुबाला को थप्पड़ जड़ा था, इसके बाद पूरे सेट पर खामोशी छा गई थी.
Credit: social media