
चहल-धनश्री का नहीं, बॉलीवुड में इन स्टार्स के हुए है सबसे महंगे तलाक
Antima Pal
2025/03/20 17:40:31 IST

धनश्री-युजवेंद्र हुए अलग
आज धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है.
Credit: social media
धनश्री को इतनी मिली एलिमनी
चहल और धनश्री का 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी पर सेटलमेंट हुआ है.
Credit: social media
बॉलीवुड में हुए कई महंगे तलाक
लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में इससे पहले भी कई महंगे तलाक हो चुके हैं.
Credit: social media
अमृता सिंह को मिला था इतना गुजारा भत्ता
सैफ अली खान ने तलाक के बाद अमृता सिंह को 5 करोड़ एलिमनी दी थी.
Credit: social media
ऋतिक-सुजैन का हुआ सबसे महंगा तलाक
ऋतिक रोशन-सुजैन खान का सबसे महंगा तलाक हुआ था.
Credit: social media
400 करोड़ में बनी थी बात
जी हां ऋतिक ने सुजैन को तलाक के बाद 400 करोड़ की एलिमनी दी थी.
Credit: social media
मलाइका ने ली थी इतनी एलिमनी
तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा को अरबाज खान से 15 करोड़ की एलिमनी मिली थी.
Credit: social media
नताशा ने लिया था हार्दिक की प्रॉपर्टी का इतना हिस्सा!
रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक के बाद नताशा ने हार्दिक की प्रॉपर्टी से 70% हिस्सा लिया था.
Credit: social media
शालिनी को हनी ने दी थी इतनी एलिमनी
वहीं हनी सिंह ने तलाक के बाद शालिनी तलवार को एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये दिए थे.
Credit: social media