चार साल की शादी टूटी? युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इतने बजे पहुंचेंगे फैमिली कोर्ट


Antima Pal
2025/02/20 16:53:24 IST

कोर्ट में आज होगी तमाम फॉर्मेलिटीज पूरी

    युजवेंद्र और धनश्री के तलाक से संबंधित आज कोर्ट में तमाम फॉर्मेलिटीज पूरी हो जाएंगी.

Credit: social media

चार बजे तलाक के लिए कोर्ट पहुंचेंगे

    जानकारी के मुताबिक युजवेंद्र आज चार बजे तलाक के लिए कोर्ट पहुंचेंगे.

Credit: social media

फैमिली कोर्ट में बुलाया गया

    युजवेंद्र और धनश्री को मुम्बई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में हाजिर होने के लिए बुलाया गया है.

Credit: social media

4 बजे जज के सामने होंगे उपस्थित

    दोनों ही आज शाम 4.00 बजे जज के सामने उपस्थित होंगे.

Credit: social media

आज मिल जाएगा अलग होने का कानूनी सर्टिफिकेट

    युजवेंद्र और धनश्री को कानूनी रूप से अलग होने का कानूनी सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

Credit: social media

साल 2020 में हुई थी दोनों की शादी

    बता दें कि युजवेंद्र और धनश्री की शादी साल 2020 में हुई थी.

Credit: social media

रिश्ते में अनबन को लेकर चल रही थी खबरें

    पिछले कुछ महीनों से युजवेंद्र और धनश्री के रिश्ते में अनबन को लेकर अटकलें सामने आ रही थीं.

Credit: social media

आपसी सहमति से लिया गया तलाक का फैसला

    जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच तलाक का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है.

Credit: social media

सोशल मीडिया पर चल रही थी तलाक की अटकलें

    पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच तलाक की अटकलें सोशल मीडिया पर चल रही थीं.

Credit: social media
More Stories