रोड़ पर प्याज बेचने को मजबूर हुआ ये पॉपुलर कॉमेडियन, तस्वीरें हुई वायरल
Antima Pal
2025/02/20 22:44:43 IST
प्याज बेचते नजर आए कॉमेडियन
लेटेस्ट फोटोज में सुनील प्याज बेचते नजर आ रहे हैं.
Credit: social mediaफैंस हुए शॉक्ड
उनकी फोटो देखकर फैंस काफी शॉक्ड हो रहे हैं.
Credit: social mediaफैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं सुनील ग्रोवर
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
Credit: social mediaकॉमेडी करके लोगों को हंसाते हैं सुनील
वो अलग-अलग किरदार में कॉमेडी करके लोगों को हंसाते रहते हैं.
Credit: social mediaहर किरदार फैंस को आता है पसंद
सी वजह से उनके हर किरदार लोगों को बहुत पसंद आते है.
Credit: social mediaफोटोज हो रहे वायरल
अब सुनील के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें वो प्याज बेचते नजर आ रहे हैं.
Credit: social mediaप्याज बेचता देख फैंस हुए शॉक्ड
सुनील को प्याज बेचता देख फैंस चौंक रहे हैं.
Credit: social mediaकॉमेडिन ने दिया कैप्शन
उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- आज प्याज से कुछ बनाइए. अच्छे दिनों का लुत्फ़ उठाइए.
Credit: social media