'CID' के इस पॉपुलर एक्टर का निधन, 57 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Sagar Bhardwaj
2023/12/05 11:11:41 IST
नहीं रहे एक्टर दिनेश फडनीस
पॉपुलर टीवी शो CID में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन हो गया.
57 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
दिनेश फडनीस ने 57 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
लंबे समय से थे बीमार
दिनेश लंबे समय से बीमार थे और उनका मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था.
लिवर संक्रमण से जूझ रहे थे दिनेश
उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
वेंटिलेटर पर थे दिनेश
उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
दयानंद शेट्टी ने जताया दुख
दिनेश के निधन पर सीआईडी में उनके साथी रहे दयानंद शेट्टी ने दुख जताया है
CID में 20 साल किया काम
दिनेश ने लगभग 20 साल तक सीआईडी में काम किया.