
मुस्लिम होकर संतोषी मां के व्रत रखती हैं ये हसीना, धर्म को लेकर कह दी ये बात
Antima Pal
2025/04/22 18:11:11 IST

बचपन से ही मंदिर जाती हैं नुसरत
हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बचपन से ही मंदिर और गुरुद्वारे जाती रही हैं.
Credit: Social Media
संतोषी माता के रखे हैं व्रत
इतना ही नहीं नुसरत ने कहा कि उन्होंने संतोषी माता के व्रत भी रखे हैं.

खुद के दम पर कमाए पैसे
नुसरत भरूचा ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने खुद के दम पर पैसा कमाने के बारे में सोचा था.
Credit: Social Media
हर काम के लिए की मेहनत
इसीलिए उन्हें जैसा भी काम मिलता था वह करती थीं.
Credit: Social Media
एड्स के भी दिए ऑडिशन
नुसरत ने बताया कि उन्होंने एड्स के ऑडिशन भी दिए थे.
Credit: Social Media
'जय मां संतोषी' से किया था डेब्यू
इस दौरान ही उन्हें अपनी पहली फिल्म 'जय मां संतोषी' मिली थी.
Credit: Social Media
बचपन से ही गई मंदिर
एक्ट्रेस ने बताया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद बचपन से ही मंदिर गई हैं.
Credit: Social Media
माता संतोषी के भी रखे 16 व्रत
इतना ही नहीं नुसरत ने माता संतोषी का व्रत भी किया है.
Credit: Social Media