India Daily Webstory

मुस्लिम होकर संतोषी मां के व्रत रखती हैं ये हसीना, धर्म को लेकर कह दी ये बात


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/22 18:11:11 IST
nusrat_(7)

बचपन से ही मंदिर जाती हैं नुसरत

    हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बचपन से ही मंदिर और गुरुद्वारे जाती रही हैं.

India Daily
Credit: Social Media
nusrat_(5)

संतोषी माता के रखे हैं व्रत

    इतना ही नहीं नुसरत ने कहा कि उन्होंने संतोषी माता के व्रत भी रखे हैं.

India Daily
nusrat_(1)

खुद के दम पर कमाए पैसे

    नुसरत भरूचा ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने खुद के दम पर पैसा कमाने के बारे में सोचा था.

India Daily
Credit: Social Media
nusrat_(8)

हर काम के लिए की मेहनत

    इसीलिए उन्हें जैसा भी काम मिलता था वह करती थीं.

India Daily
Credit: Social Media
nusrat_(4)

एड्स के भी दिए ऑडिशन

    नुसरत ने बताया कि उन्होंने एड्स के ऑडिशन भी दिए थे.

India Daily
Credit: Social Media
nusrat_(2)

'जय मां संतोषी' से किया था डेब्यू

    इस दौरान ही उन्हें अपनी पहली फिल्म 'जय मां संतोषी' मिली थी.

India Daily
Credit: Social Media
nusrat_(6)

बचपन से ही गई मंदिर

    एक्ट्रेस ने बताया कि वह मुस्लिम होने के बावजूद बचपन से ही मंदिर गई हैं.

India Daily
Credit: Social Media
nusrat_(3)

माता संतोषी के भी रखे 16 व्रत

    इतना ही नहीं नुसरत ने माता संतोषी का व्रत भी किया है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories