अब ओटीटी पर दहाड़ेगा 'छावा', जानें कब और कहां रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म
Antima Pal
2025/04/07 17:20:46 IST
छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में आए नजर
'छावा' में अभिनेता ने मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है.
Credit: social mediaरश्मिका मंदाना आई साथ में नजर
इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं.
Credit: social media600 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
विक्की कौशल स्टारर 'छावा' देशभर में 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
Credit: social media2025 की सबसे हिट फिल्म
इसके अलावा फिल्म साल 2025 की सबसे हिट फिल्म बन गई है.
Credit: social mediaविक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'छावा' विक्की कौशल के करियर की भी पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Credit: social mediaओटीटी पर देगी दस्तक
अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर जल्द दस्तक देने वाली है.
Credit: social mediaइस हफ्ते होगी स्ट्रीमिंग
जी हां इस ऐतिहासिक ड्रामा का प्रीमियर इस हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा.
Credit: social media11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी पर आएगी
विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म 11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी पर आएगी.
Credit: social mediaअब घर बैठकर ले सकेंगे फिल्म का मजा
इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर होगा, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Credit: social media