औरंगजेब ही नहीं, इस महिला ने भी गाढ़े हैं अपनी क्रूरता के झंडे


Babli Rautela
2025/02/26 14:07:54 IST

मुगल सम्राट औरंगजेब

    विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में मुगल सम्राट औरंगजेब को दिल दहला देने वाला क्रूर शासक दिखाया गया है.

Credit: Social Media

कौन था सबके क्रूर शासक

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में दुनिया के सबसे क्रूर शासक इतिहास में किसे माना जाता है.

Credit: Social Media

महिलाओं की क्रूरता

    क्रूर शासकों की लिस्ट में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. महिलाओं ने भी अपनी क्रूरता के झंडे गाढ़े हैं.

Credit: Pinterest

अत्तिला हून

    अत्तिला हून को एक शानदार सैन्य नेता माना जाता था, जिन्होंने सत्ता हथियाने के लिए अपने भाई ब्लेडा की हत्या कर दी थी.

Credit: Social Media

रोमन सम्राट कैलीगुला

    कैलीगुला एक रोमन सम्राट था जे अपने क्रूर और अनियमित व्यवहार के लिए वह बदनाम था उसने आत्महत्या, सार्वजनिक अपमान, यौन उत्पीड़न और फांसी सहित कई अत्याचार किए.

Credit: Social Media

इवान द टेरिबल

    इवान द टेरिबल, ने अपने शासन में पुजारियों की हत्या की, सरकारी अधिकारियों को जिंदा जला दिया, परिवारों को डुबो दिया और व्यवसायों को नष्ट कर दिया था.

Credit: Social Media

रानी मैरी I

    राजा हेनरी अष्टम और कैथरीन ऑफ एरागॉन की इकलौती संतान मैरी I ने अपने शासनकाल के दौरान सैकड़ों प्रोटेस्टेंट को सूली पर जला दिया गया और इसके लिए उन्हें ‘ब्लडी मैरी’ उपनाम मिला.

Credit: Social Media
More Stories