इन 10 फिल्मों का 'छावा' ने तोड़ा रिकॉर्ड, तेज रफ्तार से कमाई में निकली आगे


Princy Sharma
2025/03/04 09:18:58 IST

'छावा'

    सिनेमाघरों में विक्की कौशल की 'छावा' फिल्म अभी भी धूम मचा रही है. इसके साथ यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है.

Credit: Pinterest

कलेक्शन

    विक्की कौशल की फिल्म ने शानदार कलेक्शन के बाद 10 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें गदर 2 से लेकर स्त्री 2 जैसी टॉप फिल्म शामिल हैं.

Credit: Pinterest

टोटल कलेक्शन

    जहां 'छावा' फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं यह कुछ मूवी से पीछे भी है. चलिए जानते हैं किन मूवीज को तीसरे रविवार पीछे छोड़ा है.

Credit: Pinterest

क्या कहती है रिपोर्ट?

    Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी जबरदस्त कमाई कर रही है.

Credit: Pinterest

18 दिन की कमाई

    'छावा' फिल्म ने 18 दिनों में 467.25 करोड़ की कमाई की है.  पहले दिन मूवी ने  31 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन  8.50 करोड़ की कमाई.

Credit: Pinterest

इन मूवी को छोड़ा पीछे

    तीसरे रविवार छावा फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया. तीसरे रविवार जहां  ‘स्त्री 2’ ने 22 करोड़ रुपये, ‘गदर 2’ ने 16.1 करोड़ रुपये और ‘बाहुबली 2’ ने 17.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं विक्की कौशल फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Credit: Pinterest

बाकी फिल्मों का कलेक्शन

    तीसरे रविवार को ‘जवान’ ने 13.9 करोड़ रुपये, ‘एनिमल’ ने 13.5 करोड़ रुपये, आमिर खान की ‘दंगल’ ने 13.68 करोड़ रुपये, ‘पठान’ ने 12.6 करोड़ रुपये, आमिर खान की ‘पीके’ ने 11.5 करोड़ रुपये और ‘तान्हाजी’ ने 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Credit: Pinterest

पांच फिल्में हैं आगे

    फिलहाल, टोटल कमाई में 'छावा' अभी पांच फिल्मों से पीछे हैं. छावा ने अभी तक 467.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Credit: Pinterest

पुष्पा 2 का कलेक्शन

    जबकि, पुष्पा 2 ने 1234.1 करोड़, स्त्री 2 ने 597 करोड़, एनिमल ने 553 करोड़, दंगल ने 2,024 करोड़ और बाहुबली 2 ने 1,810 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Credit: Pinterest
More Stories