
विक्की कौशल की 'छावा' ने 52वें दिन इन बड़ी फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
Antima Pal
2025/04/06 18:17:49 IST

'छावा' कर रही जबरदस्त परफॉर्म
फिल्म 'छावा' लगातार अपना जबरदस्त परफॉर्म कर रही है.
Credit: social media
50 दिनों का किया अपना शानदार सफर पूरा
'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों का अपना शानदार सफर पूरा कर लिया है.
Credit: social media
विक्की कौशल ने तोड़े कई रिकॉर्ड
फिल्म ने 52वें दिन 5:35 बजे तक 81 लाख कमा लिए हैं.
Credit: social media'छावा' की कुल कमाई हुई इतनी
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की अब टोटल कमाई 612.11 करोड़ हो गई है.
Credit: social media'पुष्पा 2' को इस मामले में छोड़ा पीछे
'पुष्पा 2' ने सभी भाषाओं से 52वें दिन 45 लाख कमाई की थी.
Credit: social media'स्त्री 2' ने की थी इतनी कमाई
वहीं 'स्त्री 2' ने 52वें दिन 90 लाख की कमाई की थी.
Credit: social media'गदर 2' ने 8वें हफ्ते की थी 55 लाख की कमाई
इसके अलावा सनी देओल की 'गदर 2' ने 8वें हफ्ते की पूरी कमाई 55 लाख की थी.
Credit: social media'एनिमल' ने 52वें दिन कमाए थे 20 लाख
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने 52वें दिन 20 लाख कमाए थे.
Credit: social media'पुष्पा 2' ने 52वें दिन की थी 45 लाख की कमाई
'पुष्पा 2' ने 52वें दिन सभी भाषाओं से 45 लाख की कमाई की थी.
Credit: social media