करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं 'छावा' स्टार विक्की कौशल, इतनी है नेटवर्थ
Antima Pal
2025/02/21 18:32:00 IST
फिल्मों से फैंस को किया इंप्रेस
विक्की कौशल ने पिछले कुछ सालों में अपनी खास पहचान बना ली है.
Credit: social mediaएक्टर की फिल्म ने किया कमाल
विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में हैं.
Credit: social media'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Credit: social media'छावा' में नजर आए ये स्टारकास्ट
फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने स्क्रीन शेयर किया है.
Credit: social mediaचलिए जानते हैं कितनी है एक्टर की नेटवर्थ
चलिए ऐसे में आज आपको विक्की कौशल की नेटवर्थ बताते हैं.
Credit: social mediaएक फिल्म से करते हैं इतना चार्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल एक फिल्म के 15 से 20 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
Credit: social mediaविज्ञापन से इतना कमाते हैं एक्टर
वहीं विज्ञापन से 2 से 3 करोड़ रुपये कमाते हैं.
Credit: social mediaफिल्में और विज्ञापन है कमाई का सोर्स
विक्की की कमाई का सोर्स फिल्में और विज्ञापन के अलावा सोशल मीडिया भी है.
Credit: social mediaइतनी है एक्टर की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल के पास इस समय 45 से 50 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी है.
Credit: social media