बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना, जानें नेटवर्थ


Antima Pal
2025/03/11 17:55:50 IST

गौरव खन्ना ने जीता 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ'?

    दावा किया जा रहा है कि गौरव खन्ना ने ये शो जीत लिया है.

Credit: social media

अभी तक नहीं हुई पुष्टि

    हालांकि अभी तक एक्टर को लेकर इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंटसमेंट नहीं हुई हैं.

Credit: social media

टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं गौरव

    बता दें कि गौरव खन्ना टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं.

Credit: social media

शो में कुकिंग का दिखा रहे हैं टैलेंट

    गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' शो में अपनी कुकिंग का खूब टैलेंट दिखाया है.

Credit: social media

अनुज कपाड़िया बनकर लोगों के दिलों में बनाई थी जगह

    इस शो से पहले गौरव अपने सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के किरदार को लेकर मशहूर थे.

Credit: social media

जानें कितनी है एक्टर की नेटवर्थ

    इसी बीच हम आपको गौरव खन्ना की लग्जरी लाइफ और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.

Credit: social media

लग्जरी लाइफ जीते हैं एक्टर

    गौरव खन्ना रियल लाइफ में एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.

Credit: social media

करोड़ों के मालिक हैं गौरव खन्ना

    रिपोर्ट्स के मुताबिक गौरव खन्ना की नेटवर्थ करीब 79 करोड़ रुपये के आस-पास है.

Credit: social media

कुकिंग शो में हर हफ्ते कर रहे इतना चार्ज

    वहीं कुकिंग शो के लिए एक्टर हर हफ्ते 2.5 लाख रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं.

Credit: social media
More Stories