पिंक ड्रेस में परी सी लगीं सना मकबूल
India Daily Live
2024/10/03 13:39:00 IST
सना मकबूल
बिग बॉस ओटीटी-3 की विनर सना मकबूल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सना मकबूल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
Credit: Instagramसोशल मीडिया पर एक्टिव
सना मकबूल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं.
Credit: Instagramएक से बढ़कर एक पोज दिया
अदाकारा ने इस दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिया जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं
Credit: Instagramसना की खूबसूरती
सना की खूबसूरती के हर तरफ चर्चे हैं और इनके स्टाइलिश लुक का क्या ही कहने हैं.
Credit: Instagramखतरों के खिलाड़ी
सना मकबूल ने बिग बॉस के अलावा खतरों के खिलाड़ी शो भी किया है.
Credit: Instagramश्रीकांत बुरेड्डी को डेट
सना की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने एक्ट्रेस श्रीकांत बुरेड्डी को डेट कर रही हैं.
Credit: Instagramशादी करने वाली हैं सना?
अभिनेत्री सना मकबूल ने शो में भी इनकी कई बार चर्चा की है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस जल्द उनसे शादी करने वाली हैं.
Credit: Instagramम्यूजिक एल्बम में काम
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने शो से निकलने के बाद कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किए हैं.
Credit: Instagram