अरमान ने जो गलती की वो किसी को नहीं करना चाहिए: पायल मलिक
Priya Singh
2024/07/02 11:50:43 IST
'बिग बॉस ओटीटी 3' से एविक्ट
पायल मलिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' से एविक्ट हो चुकी हैं इससे पहले नीरज गोयत बाहर हो गए थे.
Credit: Social Media इंटरव्यू दिया
बाहर आने के बाद पायल कई मीडिया चैनल पर अपना इंटरव्यू दे चुकी हैं.
Credit: Social Mediaलीगल पत्नी
अभी हाल ही में पायल ने बताया कि वो अरमान की लीगल पत्नी है न कि कृतिका मलिक.
Credit: Social Mediaबहुविवाह को बढ़ावा परर की बात
एक इंटरव्यू में पायल ने बहुविवाह को बढ़ावा देने की बात को नकारते हुए इस पर खुलकर बात की है.
Credit: Social Mediaएक से ज्यादा शादी करने की बात को सपोर्ट
पायल ने कहा हमारे फैंस जानते हैं कि हमने कभी एक से ज्यादा शादी करने की बात को सपोर्ट नहीं किया.
Credit: Social Mediaअरमान ने गलत किया
पायल ने कहा- अरमान ने जो भी गलती की, मुझे नहीं लगता वह भारत में किसी भी आदमी या औरत को करना चाहिए.
Credit: Social Mediaरिश्तें को बनाए रखने में कामयाब
हम तीनों इस रिश्तें को बनाए रखने में कामयाब रहे लेकिन मुझे नहीं लगता कोई और ऐसा कर सकता है.
Credit: Social Mediaसबसे बड़ा दुख
मुझे लगता है ये एक महिला के लिए सबसे बड़ा दुख है कि वो अपने पति को किसी से बांटे.
Credit: Social Mediaकोई बर्दाश्त नहीं कर सकता
कोई महिला इसको बर्दाश्त नहीं कर सकती कि उसके होते हुए उसका पति दूसरी पत्नी को घर ले आए.
Credit: Social Media