कभी घर से जेवर चुराकर भागी थीं, आज यूट्यूब से इतना कमाती हैं मनीषा रानी
Antima Pal
2025/04/02 14:44:56 IST
एक शो ने दिलाया खूब फेम
'बिग बॉस ओटीटी 2' शो ने मनीषा रानी को काफी फेम दिलाया है.
Credit: Social Media घर से जेवर लेकर हुई थी फरार
लेकिन एक समय ऐसा था जब मनीषा अपने घर से जेवर लेकर भाग गई थी.
Credit: Social Media लाइफ में किया खूब स्ट्रगल
मनीषा रानी ने खूब स्ट्रगल कर अपने करियर में नया मुकाम बनाया है.
Credit: Social Media इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ रिएलिटी स्टार भी है एक्ट्रेस
मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ रिएलिटी स्टार भी है.
Credit: Social Media करोड़ों के घर की मालकिन बनीं एक्ट्रेस
हाल ही में मनीषा ने नवरात्रि के मौके पर मुंबई में करोड़ों का घर खरीदा है.
Credit: Social Media इतनी है नेटवर्थ
बता दें कि मनीषा की नेटवर्थ 4-6 करोड़ के बीच में है.
Credit: Social Media यूट्यूब से करती हैं लाखों की कमाई
इसके अलावा एक्ट्रेस यूट्यूब से महीने में 2 लाख रुपये कमाती हैं.
Credit: Social Media डांस के भी खूब दीवाने हैं फैंस
मनीषा रानी के गजब के डांस के फैंस खूब दीवाने हैं.
Credit: Social Media सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं मनीषा
एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
Credit: Social Media