14 साल में नहीं दी एक भी हिट, फिर भी इतने करोड़ के मालिक हैं हिमेश रेशमिया
Antima Pal
2025/02/24 21:13:05 IST
'बैडएस रवि कुमार' भी हुई फ्लॉप साबित
हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' भी फ्लॉप रही.
Credit: social media14 साल से नहीं दी कोई हिट फिल्म
पिछले 14 साल से हिमेश एक हिट एक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं.
Credit: social mediaहिमेश ने की दो शादियां
बता दें कि हिमेश रेशमिया की दो शादियां हुई हैं.
Credit: social mediaटीवी एक्ट्रेस हैं एक्टर की दूसरी पत्नी
उनकी दूसरी पत्नी टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर हैं.
Credit: social media'आपका सरूर' से की थी शुरुआत
एक्टर ने करियर की शुरुआत साल 2007 में 'आपका सरूर' से की थी.
Credit: social mediaकितने करोड़ के मालिक हैं हिमेश?
चलिए ऐसे में जानते हैं कि हिमेश रेशमिया कितने करोड़ के मालिक हैं.
Credit: social mediaइतनी है नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश रेशमिया की नेटवर्थ 129 करोड़ रुपये के करीब है.
Credit: social mediaहिमेश एक गाने का करते हैं इतना चार्ज
इसी के साथ वह एक गाने के करीब 15 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.
Credit: social media2016 में टूट गई थी पहली शादी
हिमेश रेशमिया की पहली शादी कोमल से हुई थी लेकिन 22 साल की ये शादी साल 2016 में टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया.
Credit: social media