कोचिंग में ही ताहिरा को दिल दे बैठे थे आयुष्मान खुराना, फिर यूं परवान चढ़ा था इश्क
Antima Pal
2025/04/07 16:56:01 IST
2018 में पता चला था स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर का
ताहिरा कश्यप को सबसे पहले 2018 में स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था.
Credit: social media करानी पड़ी थी मास्टेक्टॉमी
इसके बाद उन्हें मास्टेक्टॉमी करानी पड़ी थी.
Credit: social mediaफैंस के साथ शेयर किया अपना दर्द
सोमवार को ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी सेहत का अपडेट शेयर किया.
Credit: social media पति ने दी हिम्मत
उनके पति और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "मेरी हीरो"
Credit: social mediaस्कूल टाइम से साथ में हैं कपल
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा स्कूल टाइम से साथ में है.
Credit: social mediaकोचिंग सेंटर पर हुई पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात कोचिंग सेंटर में हुई थी.
Credit: social mediaकोचिंग में हुआ था प्यार
कोचिंग में ही आयुष्मान खुराना ताहिरा को दिल दे बैठे थे.
Credit: social mediaपरिवार तक पहुंच गई थी बात
इसके बाद दोनों ने साथ में ही कॉलेज किया और इसके बाद प्यार गहरा होता चला गया.
Credit: social mediaसाल 2008 में की शादी
फिर आयुष्मान और ताहिरा ने साल 2008 में शादी कर ली थी.
Credit: social media