India Daily Webstory

होंठ और गाल उभरे...23 साल की अवनीत कौर ने कराई प्लास्टिक सर्जरी?


Antima Pal
Antima Pal
2025/03/24 18:49:55 IST
avneert_(5)

अवनीत की बोल्डनेस पर फिदा होते हैं फैंस

    एक्ट्रेस की बोल्डनेस फैंस के दिलों पर छुर्रियां चलाने का काम करती हैं.

India Daily
Credit: social media
avneert_(6)

अपनी हर पोस्ट से मचाती हैं तहलका

    अवनीत कौर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

India Daily
Credit: social media
avneert_(9)

प्लास्टिक सर्जरी कराने पर किया रिएक्ट

    सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अवनीत को प्लास्टिक सर्जरी करवाने को लेकर ट्रोल करते रहते हैं.

India Daily
Credit: social media
avneert_(8)

अफवाहों पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

    हाल ही में अवनीत कौर ने इन सभी अफवाहों पर खुलकर बात की है.

India Daily
Credit: social media
avneert_(4)

'नहीं कराई किसी भी तरह की सर्जरी'

    अवनीत कौर ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है.

India Daily
Credit: social media
avneert_(2)

स्किन का रखती हैं ख्याल

    अवनीत ने यह भी बताया कि वह जो कुछ भी करती हैं, सिर्फ अपनी स्किन को टाइट करने के लिए करती हैं.

India Daily
Credit: social media
avneert

'तब और अब में बहुत अंतर'

    उन्होंने कहा कि जब लोग उन्हें स्क्रीन पर देखते थे तब वह 7 या 8 साल की थीं और तब और अब में बहुत अंतर है.

India Daily
Credit: social media
avneert_(3)

डांस शो से मिली पॉपुलैरिटी

    बता दें कि अवनीत कौर को 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' से पॉपुलैरिटी मिली.

India Daily
Credit: social media
avneert_(7)

फिल्म 'मर्दानी' किया था बॉलीवुड में डेब्यू

    अवनीत ने 2014 में रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

India Daily
Credit: social media
More Stories