
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी की नेटवर्थ जान उड़ेंगे होश
Antima Pal
2025/01/29 20:43:40 IST

हमेशा चर्चा में रहती हैं कृतिका
कृतिका एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर हैं.
Credit: social media
13 अक्टूबर साल 2018 में की थी शादी
कृतिका ने फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक से 13 अक्टूबर साल 2018 में शादी की थी.
Credit: social media
अरमान मलिक ने की थी दूसरी शादी
यह कृतिका मलिक की पहली और अरमान की दूसरी शादी थी.
Credit: social media
अरमान की पहली पत्नी हैं पायल
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक हैं.
Credit: social media
एक ही घर में रहते हैं तीनों
अब ये तीनों एकसाथ बेहद प्यार से एक ही घर में रहते हैं.

दिल्ली की रहने वाली हैं कृतिका
कृतिका के पिता का नाम तरूण बसरा और माता का नाम ललिता बसरा है.
Credit: social media
यूट्यूब चैनल से करती हैं मोटी कमाई
कृतिका मलिक अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने करीब 40 लाख कमाती हैं.
Credit: social media
इतनी है कृतिका की नेटवर्थ
कृतिका की अकेली की कुल संपत्ति 2 से 2.5 करोड़ के बीच आंकी गई है.
Credit: social media