India Daily Webstory

इन गानों से अरिजीत सिंह ने दिलों पर किया राज


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/25 10:16:29 IST
तुम ही हो

तुम ही हो

    ‘आशिकी 2’ का यह गाना अरिजीत सिंह की मखमली आवाज में प्यार की गहराई को बयां करता है, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

India Daily
Credit: Social Media
सतरंगा

सतरंगा

    ‘एनिमल’ का यह ट्रैक प्यार और जुनून की कहानी को अरिजीत की दिलकश आवाज के साथ जीवंत करता है.

India Daily
Credit: Social Media
फिर ले आया दिल

फिर ले आया दिल

    ‘बर्फी’ का यह गाना प्रीतम की मधुर धुन और अरिजीत की soulful आवाज में प्यार की कशमकश को उजागर करता है.

India Daily
Credit: Social Media
फिर और क्या चाहिए

फिर और क्या चाहिए

    ‘जरा हटके जरा बचके’ का यह गाना अरिजीत की आवाज में ताजगी भरे प्यार की मिठास घोलता है.

India Daily
Credit: Social Media
कबीरा

कबीरा

    ‘ये जवानी है दीवानी’ का यह ट्रैक प्रीतम की धुन और अरिजीत की आवाज में प्यार और जिंदगी का फलसफा बयां करता है.

India Daily
Credit: Social Media
अपना बना ले

अपना बना ले

    ‘भेड़िया’ का यह गाना अरिजीत की भावपूर्ण गायकी में प्यार की चाहत को दिल तक पहुंचाता है.

India Daily
Credit: Social Media
तुम क्या मिले

तुम क्या मिले

    ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का यह गीत अरिजीत की आवाज में प्रेम की स्वप्निल दुनिया रचता है.

India Daily
Credit: Social Media
मस्त मगन

मस्त मगन

    ‘2 स्टेट्स’ का यह ट्रैक अरिजीत की जादुई आवाज में नए प्यार की उमंग को जीवंत करता है

India Daily
Credit: Social Media
सजनी

सजनी

    ‘लापता लेडीज़’ का यह गाना अरिजीत की गायकी में प्यार और मिलन की भावनाओं को गहराई से उकेरता है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories