
इन गानों से अरिजीत सिंह ने दिलों पर किया राज
Babli Rautela
2025/04/25 10:16:29 IST

तुम ही हो
‘आशिकी 2’ का यह गाना अरिजीत सिंह की मखमली आवाज में प्यार की गहराई को बयां करता है, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
Credit: Social Media
सतरंगा
‘एनिमल’ का यह ट्रैक प्यार और जुनून की कहानी को अरिजीत की दिलकश आवाज के साथ जीवंत करता है.
Credit: Social Media
फिर ले आया दिल
‘बर्फी’ का यह गाना प्रीतम की मधुर धुन और अरिजीत की soulful आवाज में प्यार की कशमकश को उजागर करता है.
Credit: Social Media
फिर और क्या चाहिए
‘जरा हटके जरा बचके’ का यह गाना अरिजीत की आवाज में ताजगी भरे प्यार की मिठास घोलता है.
Credit: Social Media
कबीरा
‘ये जवानी है दीवानी’ का यह ट्रैक प्रीतम की धुन और अरिजीत की आवाज में प्यार और जिंदगी का फलसफा बयां करता है.
Credit: Social Media
अपना बना ले
‘भेड़िया’ का यह गाना अरिजीत की भावपूर्ण गायकी में प्यार की चाहत को दिल तक पहुंचाता है.
Credit: Social Media
तुम क्या मिले
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का यह गीत अरिजीत की आवाज में प्रेम की स्वप्निल दुनिया रचता है.
Credit: Social Media
मस्त मगन
‘2 स्टेट्स’ का यह ट्रैक अरिजीत की जादुई आवाज में नए प्यार की उमंग को जीवंत करता है
Credit: Social Media
सजनी
‘लापता लेडीज़’ का यह गाना अरिजीत की गायकी में प्यार और मिलन की भावनाओं को गहराई से उकेरता है.
Credit: Social Media