कौन है अपूर्वा मखीजा? जिन्होंने मां पर किया था भद्दा कमेंट
Antima Pal
2025/02/10 17:51:10 IST
लोग कर रहें शो को बंद करने की मांग
दरअसल अपूर्वा ने भी कंटेस्टेंट से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को लेकर भद्दा कमेंट किया था.
Credit: social mediaइंटरनेट पर हुईं ट्रोल
इस अश्लील बयान के बाद अब उन्हें इंटरनेट पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
Credit: social mediaलोगों ने उड़ाई जमकर खिल्ली
सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.
Credit: social mediaप्राइवेट पार्ट पर किया अश्लील कमेंट
बताते चलें कि अपूर्वा ने मां के प्राइवेट पार्ट पर गंदा और अश्लील कमेंट किया था.
Credit: social mediaमहिलाओं पर किया भद्दा कमेंट
शो के दौरान जब एक कंटेस्टेंट ने उनसे काफी डार्क बात की तो उन्होंने भी प्राइवेट पार्ट पर भद्दा कमेंट कर दिया.
Credit: social mediaसोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं अपूर्वा
बता दें कि अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
Credit: social mediaफैंस वीडियोज पर लुटाते हैं प्यार
सोशल मीडिया पर अपूर्वा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
Credit: social mediaसोशल मीडिया पर काफी लोग करते हैं फॉलो
इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.6 मिलियन यानी 26 लाख लोग फॉलो करते हैं.
Credit: social mediaकोरोना महामारी के दौरान हुई थी फेमस
वह अपने रील्स वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फेमस हुई थीं.
Credit: social media