India Daily Webstory

कभी हटाया था अपना सरनेम, खुद किस जाति के हैं अनुराग कश्यप?


Antima Pal
Antima Pal
2025/04/21 14:07:43 IST
anurag_(16)

बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं फिल्ममेकर

    अनुराग कश्यप अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.

India Daily
Credit: social media
anurag_(12)

बाह्मण समुदाय पर किया था विवादित कमेंट

    हाल ही में फिल्ममेकर ने बाह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया था.

India Daily
Credit: social media
anurag_(18)

अपने बयान को लेकर फंसे फिल्ममेकर

    इसके बाद से ही अनुराग कश्यप को लेकर हर जगह आलोचना हो रही है.

India Daily
Credit: social media
anurag_(13)

कई जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज

    इतना ही नहीं उनके खिलाफ कई जगहों पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

India Daily
Credit: social media
anurag_(15)

खुद किस जाति के हैं अनुराग कश्यप?

    इन सबके बीच चलिए जानते हैं कि अनुराग कश्यप खुद किस जाति के हैं.

India Daily
Credit: social media
anurag_(17)

क्यों हटा दिया था सरनेम?

    इसके अलावा अनुराग कश्यप ने अपना सरनेम क्यों हटा दिया था.

India Daily
Credit: social media
anurag_(14)

कायस्थ परिवार से है नाता

    बता दें कि अनुराग कश्यप कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

India Daily
Credit: social media
anurag_(11)

'सिंह' हटाकर लगाया था कश्यप सरनेम

    अनुराग कश्यप ने साल 2018 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपने नाम से 'सिंह' हटाने के बात कही थी.

India Daily
Credit: social media
More Stories