करोड़ों की मालकिन हैं अंकिता लोखंडे, कभी 2 हजार से शुरू किया था करियर


Babli Rautela
2024/12/19 06:54:05 IST

अंकिता लोखंडे

    19 दिसंबर 1984 को इंदौर में पैदा हुआ अंकिता बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह मुंबई आ गई.

Credit: Social Media

असली नाम तनुजा लोखंडे

    अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे था. वह 2005 में मुंबई आईं थी.

Credit: Social Media

5 हजार रुपए कमाई

    अंकिता ने कई बार अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात कर चुकी हैं. ऐसे ही उन्होंने बताया की अपने करियर की शुरूआत में उन्हें सिर्फ 75-100 रुपए मिलते थे. ऐसे में वह महीने में महज 5 हजार रुपए कमाती थी.

Credit: Social Media

2 वड़ापाव खाकर काटी रातें

    इन पैसों से वह अपने मकान के किराए के साथ-साथ खुद का गुजारा भी करती थी. कई बार तो एक्ट्रेस ने सिर्फ 2 वड़ापाव खाकर ही रातें काटी हैं.

Credit: Social Media

'पवित्र रिश्ता'

    अपने टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से एक्ट्रेस ने घर घर में पहचान बनाई और देखते ही देखते एक बड़ा नाम बन गई.

Credit: Social Media

बॉलीवुड में अंकिता लोखंडे

    इस शो के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का भी रूख किया और वहां भी हिट सफल पहचान बनाई.

Credit: Social Media

एक एपिसोड के लेती हैं लाखों

    अंकिता लोखंडे आज टीवी में अपने हर एक एपिसोड के लाखों वसूलती हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 17’ में हर हफ्ते लगभग 12 लाख चार्ज किए थे.

Credit: Social Media

विक्की जैन से शादी

    2021 में अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की और दोनों मुंबई में करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं.

Credit: Social Media

अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ

    रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता लोखंडे करीब 30 करोड़ की मालकिन है और विक्की जैन करीब 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

Credit: Social Media
More Stories