कभी मनोज कुमार के ऑफिस में किया काम, आज टीवी पर राज करती हैं ये हसीना
Antima Pal
2025/04/07 18:15:39 IST
मनोज कुमार के ऑफिस में किया काम
क्या आप जानते हैं अनीता हसनंदानी ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट का काम किया है.
Credit: social mediaलाइफ में देखे कई उतार-चढ़ाव
जी हां लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने जीवन में उतार-चढ़ाव देखे हैं.
Credit: social mediaऐश्वर्या राय की हिट फिल्म से की शुरुआत
उन्होंने ऐश्वर्या राय की हिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: social mediaशो के फ्लॉप होने पर हो गई थी डिप्रेशन का शिकार
अपने टीवी शो के फ्लॉप होने के बाद वह डिप्रेशन में चली गईं.
Credit: social mediaसबसे ज्यादा फीस चार्ज करती थीं एक्ट्रेस
वह कभी टेलीविजन पर सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली अभिनेत्री थीं.
Credit: social media कई टीवी शो का रह चुकी हिस्सा
अनीता हसनंदानी कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
Credit: social mediaसाउथ सिनेमा पर भी किया राज
उन्होंने अपने अभिनय से साउथ सिनेमा पर भी राज किया है.
Credit: social media'हम पांच' से किया था डेब्यू
अनीता हसनंदानी ने 'हम पांच' से टेलीविजन पर डेब्यू किया था.
Credit: social media