विदेश में छुट्टियां मना रही अनन्या पांडे, फैमिली के साथ की फोटो शेयर
Princy Sharma
2025/03/10 15:06:46 IST
अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में फैमिली वेकेशन के लिए ईस्ट अफ्रीका के सेशेल्स गई थीं.
Credit: Pinterest रायसा पांडे
अनन्या पांडे के साथ उनके पिता चंकी पांडे, उनकी मां भावना पांडे और उनकी छोटी बहन रायसा पांडे भी मौजूद थीं.
Credit: Pinterest चॉकलेट डेजर्ट
26 साल की एक्ट्रेस ने कुछ टेस्टी चॉकलेट डेजर्ट की फोटो शेयर की है.
Credit: Pinterest WhatsApp_Image_2025-03-10_at_2.31_.05_PM_(5)_
WhatsApp_Image_2025-03-10_at_2.31_.05_PM_(5)_
Credit: Pinterest योग सेशन
सेशेल्स में एक्ट्रेस की छुट्टी में सुबह-सुबह योग सेशन में भी शामिल हुईं.
Credit: Pinterest आईलैंड
अनन्या पांडे और उनके परिवार ने आईलैंड पर रायसा का जन्मदिन भी मनाया.
Credit: Pinterest फोटो की शेयर
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक रीची कोई और नहीं जिसके साथ मैं रनवे पर लेटकर आधी रात को तारों को निहारना पसंद करूं और फिर छुट्टी के दिन सुबह 8 बजे योग क्लास के लिए उठूं.'
Credit: Pinterest वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे की वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या फिल्म केसरी 2 और चांद मेरा दिल है फिल्मों में नजर आ सकती हैं.
Credit: Pinterest