अनंत-राधिका की शादी में मेहमानों को मिलेगा ये कीमती तोहफा
Priya Singh
2024/07/11 13:47:48 IST
12 जुलाई को शादी
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग शादी करने वाले हैं.
Credit: Social Mediaजियो वर्ल्ड सेंटर में फंक्शन
इन दोनों की शादी के सभी फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगे.
Credit: Social Mediaविदेशों से आएंगे मेहमान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में विदेशों से भी मेहमान आने वाले हैं.
Credit: Social Media रिर्टन गिफ्ट
अब खबरों की मानें तो VVIP मेहमानों के लिए रिर्टन गिफ्ट के तौर पर महंगी घड़ी दी जाएगी जिसकी कीमत करोड़ों की है.
Credit: Social Mediaबाकी मेहमानों के लिए गिफ्ट
वहीं बाकी मेहमानों के लिए कश्मीर, राजकोट और बनारस से गिफ्ट लाए जाएंगे.
Credit: Social Media4 महीने पहले ही गिफ्ट हो गए तैयार
बांधनी दुपट्टा बनाने वाले विमल मजिठिया को अंबानी परिवार ने 4 महीने पहले ही गिफ्ट तैयार करने के लिए कह दिया था.
Credit: Social Media10 NSG कमांडो तैनात
इनकी शादी की सिक्योरिटी की बात करें तो 10 NSG कमांडो तैनात रहेंगे.
Credit: Social Media60 डांसर्स के साथ परफॉर्म
वहीं राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी 60 डांसर्स के साथ परफॉर्म करेंगे.
Credit: Social Media