अमिताभ बच्चन ने छोड़ दिया मांस-मछली, यहां जानें क्यों ?


Suraj Tiwari
2023/11/20 22:07:51 IST

KBC -15

    KBC -15 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने बात करते हुए अपने खाने के बारे में दिलचस्प जानकारी साझा की.

बिग बी

    सेट पर आए कंटेस्टेंट के पूछने पर बिग बी ने बताया कि वो नाश्ता नहीं करते हैं.

नाश्ता

    चुकि वो प्रोग्राम सुबह ही शूट करते हैं इस वजह से उनका नाश्ता सेट पर आए दर्शकों की तालियों से पूरा होता है.

दूध पाक

    अमिताभ बच्चन को गुजराती डिश दूध पाक बहुत पसंद है.

कटहल, कद्दू, करेला

    वहीं एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें कटहल, कद्दू, करेला और लौकी पसंद नहीं है.

मोमोज

    साथ ही उनको मोमोज भी पसंद नहीं है.

जया बच्चन

    उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जया बच्चन को मछली बहुत पसंद था. जिस वजह से वो भी बहुत चाव से खाते थे.

स्वास्थ्य कारण

    हालांकि अब वो अपने स्वास्थ्य कारणों की वजह से नॉन-वेज, मिठाई, चावल और पान खाना पूरी तरह से छोड़ चुके हैं.

More Stories