बिग बी की वो फ्लॉप फिल्में, जिन्हें खुद भी देखना पसंद नहीं करते अमिताभ


Babli Rautela
2024/10/11 10:38:32 IST

शमिताभ

    शमिताभ दो व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है. जो एक मकसद के लिए एक साथ आते हैं लेकिन अपने अपने अहंकार की वजह से अलग हो जाते हैं.

Credit: Pinterest

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान

    फिल्म की कहानी फातिमा के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है. 1839 में आई ये फिल्म एक की नॉवेल की कहानी पर आधारित है.

Credit: Pinterest

बूम

    फिल्म बूम का बजट पांच करोड़ से ज्यादा था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Credit: Pinterest

आग

    राम गोपाल वर्मा की आग एक्शन ड्रामा फ़िल्म है. जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Credit: Pinterest

अजूबा

    शशि कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'अजूबा' को रिलीज हुए 33 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म 12 अप्रैल साल 1991 में रिलीज हुई थी.

Credit: Pinterest

निशब्द

    निशब्द 2007 में बनी हिन्दी भाषा फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग में मात्र 20 दिन लगाए थे.

Credit: Pinterest

एकलव्य

    अमिताभ बच्चन की फिल्म एकलव्य राजस्थान के एक राजसी परिवार के इर्द गिर्द घूमती है.

Credit: Pinterest

क्यूं हो गया ना

    फिल्म 'क्यों हो गया ना' की चर्चा ऐश्वर्या और विवेक के बीच हु विवादों की वजह से हुई थी.

Credit: Pinterest

बुड्ढा होगा तेरा बाप

    यह फिल्म एक बिंदास बूढ़ा हिटमैन पेरिस से भागने के बाद अपने पुराने शहर मुंबई वापस आता है. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

Credit: Pinterest

लाल बादशाह

    1999 की भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था.

Credit: Pinterest
More Stories