आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक.... आलिया भट्ट के इस लुक के दीवाने हुए फैंस


Antima Pal
2025/02/22 19:30:49 IST

फैंस को पसंद आया आलिया का लुक

    एक्ट्रेस का लुक देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Credit: social media

सज-धजकर पहुंचीं एक्ट्रेस

    आदर-अलेखा की शादी में आलिया सज-धजकर पहुंचीं थीं.

Credit: social media

शिमरी साड़ी में लगीं बला की खूबसूरत

    पिंक कलर की शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

Credit: social media

चर्चा में आलिया का लुक

    शादी के फंक्शन में आलिया भट्ट का लुक चर्चा में बना हुआ है.

Credit: social media

मुस्कान ने बनाया फैंस को दीवाना

    इसी के साथ आलिया की मुस्कान ने सभी को दीवाना बना दिया.

Credit: social media

न्यूड मेकअप लुक में लगीं गॉर्जियस

    आलिया ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप लुक से कंप्लीट किया.

Credit: social media

येलो कलर के शरारा में लगीं गजब की खूबसूरत

    इससे पहले आदर-अलेखा की मेहंदी सेरेमनी में आलिया भट्ट ने येलो कलर का शरारा पहना था.

Credit: social media

ट्रेडिशनल लुक में हमेशा लगती हैं कमाल

    आलिया भट्ट हमेशा ही अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस की वाहवाही बटोर लेती हैं.

Credit: social media

एक्ट्रेस प्यारी सी स्माइल बनाती हैं दीवाना

    आलिया के लुक से लेकर उनकी प्यारी सी स्माइल फैंस को दीवाना बना देती हैं.

Credit: social media
More Stories