
‘केसरी 2’ की 7वें दिन की कमाई कितनी रही? देखकर लगेगा झटका
Antima Pal
2025/04/25 17:50:39 IST

दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
इस फिल्म को रिलीज होने के बाद दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
Credit: social media
दमदार एक्टिंग की हुई तारीफ
फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस की हर जगह तारीफ हुई है.
Credit: social media
कमाई में दर्ज की गई गिरावट
हालांकि फिल्म ने धीरे-धीरे अपनी कमाई में गिरावट शुरु कर दी है.
Credit: social media
हर दिन घट रही कमाई
केसरी 2 की हर दिन कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है.
Credit: social media
7वें दिन कितने बटोरे नोट?
चलिए जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
Credit: Social Media
इतने करोड़ छापे नोट
रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी 2’ ने रिलीज के 7वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई की है.
Credit: social media
करण सिंह त्यागी ने किया निर्देशन
बता दें कि केसरी 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.
Credit: social media 
इतनी हुई टोटल कमाई
इसी के साथ फिल्म की अभी तक की टोटल कमाई अब 46.10 करोड़ रुपये हो गई है.
Credit: social media