
'रेड 2' में रितेश-वाणी को मिली बस इतनी रकम, अजय देवगन ने वसूली मोटी फीस
Antima Pal
2025/04/26 18:41:41 IST

आइटम सॉन्ग 'नशा' से छाई तमन्ना
इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने आइटम सॉन्ग 'नशा' किया है.
Credit: social media
इतनी ली एक्ट्रेस ने फीस
एक्ट्रेस ने एक गाने को ही करने के लिए एक करोड़ रुपए वसूले है.
Credit: social media
अजय देवगन की पत्नी का निभाया है किरदार
इसी के साथ फिल्म 'रेड 2' में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाएंगी.
Credit: social media
इतनी फीस वसूली
एक्ट्रेस ने भी 'रेड 2' में 1 करोड़ फीस चार्ज की है.
Credit: social media
अमय पटनायक के किरदार में दिखेंगे एक्टर
'रेड 2' में एक बार फिर अजय देवगन अमय पटनायक के किरदार में लौटने वाले हैं.
Credit: social media
अजय देवगन ने की मेकर्स की जेब ढ़ीली
इस फिल्म के लिए एक्टर ने मोटी रकम वसूली है, जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
Credit: social media
विलेन के रोल में नजर आएंगे रितेश
इसके अलावा फिल्म में विलेन के रोल में रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं.
Credit: social media
एक्टर ने वसूली महज इतनी फीस
इस फिल्म के लिए एक्टर ने महज 4 करोड़ रुपए ही लिए हैं.
Credit: social media