बिना सांस लिए हर महीने 9 लाख कमाती है ये मॉडल
Sagar Bhardwaj
2024/04/19 16:36:07 IST
होश उड़ा देंगी मॉडल की अदाएं
बार्सिलोना की रहने वाली 25 साल की गुलाबी वालों वाली ऐटाना की बोल्ड अदाएं आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं.
Credit: Instagramहर महीने कमाती हैं 9 लाख
यह उनकी खूबसूरती का ही कमाल है जिसके दम पर वह हर महीने करीब 9 लाख कमाती हैं.
Credit: Instagramबेजान हैं ऐटाना
ऐटाना की खूबसूरती देख आप चकमा खा गए होंगे लेकिन मजे की बात ये है कि ऐटाना सांस नहीं लेतीं. जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि वह असली नहीं बल्कि AI मॉडल हैं
Credit: Instagramस्पेन की पहली एआई मॉडल
ऐटाना को द क्लूलेस एजेंसी के रुबेन क्रूज ने बनाया है और यह स्पेन की पहली एआई मॉडल भी है.
Credit: Instagramविज्ञापन से करती हैं लाखों की कमाई
ऐटाना विज्ञापन से पैसे कमाती हैं. हर विज्ञापन का वह 1000 यूरो चार्ज करती हैं. फिलहाल ऐटाना एक स्पोर्ट्स सप्लीमेंट कंपनी के लिए ऐड कर रह हैं.
Credit: Instagramबोल्ट तस्वीर से भी कमाई हैं पैसा
इसके अलावा ऐटाना Fanvue पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करके भी पैसा कमाती हैं.
Credit: Instagramइंस्टा पर 3 लाख फॉलोअर्स
ऐटाना के इंस्टाग्राम पर 3 लाख फॉलोअर्स हैं. उनकी हर एक फोटो अपलोड होते ही वायरल हो जाती है.
Credit: Instagram एक्टर ने दिया था डेट का ऑफर
वह इतनी रियल दिखाई देती हैं कि एक ऐक्टर ने तो उन्हें अपने साथ घूमने के लिए चलने का भी मैसेज भेजा था. हालांकि बाद में अभिनेता ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि ऐटाना असली नहीं हैं.
Credit: Instagramकैसे हुआ ऐटाना का जन्म
दरअस्ल रियल लाइफ इन्फ्यूएंसर न मिलने के कारण कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी हो रही थी तभी क्रूज के दिमाग में एक एआई इंफ्लूएंसर को बनाने का आइडिया आया.
Credit: Instagram