इस कारण जैस्मिन भसीन ने की थी सुसाइड की कोशिश
Priya Singh
2024/06/22 14:38:41 IST
जैस्मिन भसीन
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaटीवी शोज किए
एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज और म्यूजिक एलबम करके अपनी पहचान बनाई है.
Credit: Social Mediaकाफी स्ट्रगल किया
एक्ट्रेस आज भले ही काफी फेमस है लेकिन एक समय था जब इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
Credit: Social Media सुसाइड की कोशिश
अदाकारा ने एक बार सुसाइड करने की भी कोशिश की थी.
Credit: Social Mediaखतरों के खिलाड़ी में किया जिक्र
इसका बात का जिक्र अदाकारा ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में किया जहां अभिनेत्री एक टास्क परफॉर्म कर रही थीं.
Credit: Social Mediaरिजेक्शन के कारण उठाया ये कदम
जैस्मिन ने बताया कि ये खौफनाक कदम उन्होंने बार-बार मिल रही रिजेक्शन के कारण किया.
Credit: Social Mediaअब होता है पछतावा
हालांकि, जैस्मिन ने बताया कि अब इन्हें इस बात का काफी पछतावा होता है.
Credit: Social Mediaपर्सनल लाइफ को एन्जॉय
जैस्मिन भसीन की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
Credit: Social Media