
कौन हैं शाइन टॉम चाको, जिन पर लगे आरोपों से हिली फिल्म इंडस्ट्री?
Babli Rautela
2025/04/17 15:06:52 IST

एक्ट्रेस संग दुर्व्यवहार का आरोप
मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने शाइन टॉम चाको पर फिल्म 'सुत्रवाक्यम' के सेट पर ड्रग्स के नशे में अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
Credit: Social Media
केरल फिल्म चैंबर में शिकायत
विंसी ने शाइन के खिलाफ केरल फिल्म चैंबर में शिकायत दर्ज की, जिसमें सेट पर उनके अस्वीकार्य व्यवहार का जिक्र किया गया है.
Credit: Social Media
होटल में छापा
कोच्चि के एक होटल से शाइन टॉम चाको के भागने का वीडियो वायरल हुआ, जहां एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने छापेमारी की थी.
Credit: Social Media
कोई ड्रग्स बरामद नहीं
मनोरमा ऑनलाइन के अनुसार, होटल से कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला, लेकिन शाइन की छवि को नुकसान पहुंचा.
Credit: Social Media
शाइन टॉम चाको का करियर
41 साल के शाइन ने मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'दशहरा', 'बीस्ट' और 'जिगरथंडा डबलएक्स' जैसी फिल्में शामिल हैं.
Credit: Social Media
पुरस्कार विजेता
'इश्क' और 'दशहरा' में नकारात्मक किरदारों के लिए शाइन को पुरस्कार मिले, जो उनकी अभिनय क्षमता को दर्शाते हैं.
Credit: Social Media
पहले भी ड्रग विवाद
2015 में शाइन को कोच्चि में नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
Credit: Social Media
हालिया फिल्में
इस साल शाइन 'डाकू महाराज', 'रॉबिनहुड' और 'गुड बैड अग्ली' जैसी फिल्मों में नजर आए.
Credit: Social Media
मौन बरकरार
विंसी के आरोपों पर शाइन टॉम चाको ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Credit: Social Media